इसकी सूचना घुमका पुलिस को दी गई। मौके पर डायल 112 भी पहुंची, लेकिन उन्हीं के सामने कुछ युवक और महिलाओं ने इन्हें बच्चा चोर कहकर पिटाई शुरू कर दी। पुलिसकर्मी भी कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें गाड़ी तक ले गए। दोनों महिलाओं की तस्दीक की गई तो वे भीख मांगने वाले निकले। घुमका टीआई विनय पम्मार ने बताया कि घटना के बाद वीडियो सामने आने के बाद वहां पिटाई करने वाले 5 युवकों को गिरफ्तार किया गया। मारपीट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।