Johar36garh News|जांजगीर जिला के हसदेव नदी में फेंके मासूम का शव आज पुलिस ने बरामद किया | पुलिस के गोताखोरों ने 21 घंटे के प्रयास के बाद बच्ची का शव हसदेव नदी से बरामद कर लिया है। जबकि आज सुबह ही माँ की भी बिलासपुर हॉस्पिटल में मौत हो चुकी है | कल सुबह बच्ची का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
आपको बता दें की रोहणी यादव पति पत्नी के बीच विवाद की वजह से 8 दिनों से मायके में रह रही थी वह परेशान रहती थी और इसी परेशानी में उसने ये खौफनाक कदम उठाया था।
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/aag-me-jhulsi-mhila-ki-mout/