राशिफल 22 मई 2022, जानें आज का राशिफल, Horoscope May 22 2022, know today’s horoscope

0
1048

Horoscope Rashifal 22 May 2022

राशिफल-
मेष-कोर्ट-कचहरी में थोड़ा सा असमंजस की स्थ्‍िाति बनी रहेगी। राजनीतिक भी असमंजस रहेगा। व्‍यापारिक स्थिति ठीक रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य आपका मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति पहले से बेहतर है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

वृषभ- भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मिथुन- अभी भी थोड़ा जोखिम बना हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार चलता रहेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कर्क- रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा है। एक सुखद स्थिति दिख रही है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह- शत्रु परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान अभी भी मध्‍यम है। व्‍यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

कन्‍या- भावुक मन नुकसानदेह निर्णय ले सकता है, ध्‍यान रखें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम मध्‍यम रहेगा। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापार चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला- गृहकलह के शिकार होंगे आप। घरेलू सुख बाधित रहेगा लेकिन भौतिक सुख संपदा में वृद्ध‍ि संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार मध्‍यम गति से आगे बढ़ेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक- किया गया पराक्रम सफलता की ओर ले जाएगा। व्‍यवसायिक सफलता मिलने का पूर्ण योग बन रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार चलता रहेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

धनु- अत्‍यधिक बोलने से बचें। वाणी से कोई ऐसी बात न निकले जिससे आपस में कोई तू-तू, मैं-मैं का संकेत हो जाए। निवेश से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति भरपूर अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चल रहा है। शनितत्‍व का दान करें। नीली वस्‍तु का दान करें।

मकर- सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ- मन थोड़ा परेशान रहेगा। चिंतित रहेंगे आप। सिरदर्द और नेत्रपीड़ा परेशान करेगी। प्रेम और संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन- शुभता बढ़ रही है। संतान की स्थिति काफी अच्‍छी है। प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति बहुत सुधर चुकी है। हरी वस्‍तु का दान करते रहें।