Friday, November 22, 2024
spot_img

पामगढ़ में 233 व्यसायियों ने कराया खाद्य पंजीयन

JJohar36garh News|खाद्य कारोबारकर्ताओं के लिए खाद्य अनुज्ञप्ति,पंजीयन शिविर का आयोजन 24 मार्च को पामगढ़ के तहसील कार्यालय के पास सतनाम भवन में आयोजित किया गया| जिसमे ब्लॉक के 233 व्यवसायियों ने अपनी दुकान का पंजीयन कराया|

खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा किराना, होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, कैंटीन, मध्यान भोजन, रेडी टू ईट, शादी पार्टी में खाना बनाने वाले कैटरर्स, चाय-नाश्ता की छोटी बड़ी दुकान, चलित ठेला, फेरीवाला, पान ठेला, खाई-खजाना की दुकान, मांस-मछली दुकान, दूध वाले, डयेरी-बेकरी, खाद्य ट्रांसपोर्टर, विनिर्माण प्रसंस्करण आदि सभी प्रकार के खाद्य कारोबारकर्ता ने अनुज्ञप्ति एवं पंजीयन कराया गया|
इस मौके पर विभाग की ओर से अपर्णा भार्या, खाद्य सुरक्षा अधिकारी तरुण किशोर, सुलोचना कँवर व वीरेंद्र सिदार मौजूद थे|

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles