पामगढ़ में 233 व्यसायियों ने कराया खाद्य पंजीयन

JJohar36garh News|खाद्य कारोबारकर्ताओं के लिए खाद्य अनुज्ञप्ति,पंजीयन शिविर का आयोजन 24 मार्च को पामगढ़ के तहसील कार्यालय के पास सतनाम भवन में आयोजित किया गया| जिसमे ब्लॉक के 233 व्यवसायियों ने अपनी दुकान का पंजीयन कराया|

पामगढ़ में 233 व्यसायियों ने कराया खाद्य पंजीयन

खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा किराना, होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, कैंटीन, मध्यान भोजन, रेडी टू ईट, शादी पार्टी में खाना बनाने वाले कैटरर्स, चाय-नाश्ता की छोटी बड़ी दुकान, चलित ठेला, फेरीवाला, पान ठेला, खाई-खजाना की दुकान, मांस-मछली दुकान, दूध वाले, डयेरी-बेकरी, खाद्य ट्रांसपोर्टर, विनिर्माण प्रसंस्करण आदि सभी प्रकार के खाद्य कारोबारकर्ता ने अनुज्ञप्ति एवं पंजीयन कराया गया|
इस मौके पर विभाग की ओर से अपर्णा भार्या, खाद्य सुरक्षा अधिकारी तरुण किशोर, सुलोचना कँवर व वीरेंद्र सिदार मौजूद थे|

Join WhatsApp

Join Now