जांजगीर जिला मिले 25 संक्रमित मरीज़, देखें कहा के हैं संक्रमित 

Johar36garh (Web Desk)| आज राज्य में कुल 49 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 63 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। आज सबसे ज्यादा 25 मरीज जांजगीर से मिले है। वही कोरबा से भी 2 मरीजो की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बिलासपुर का एक मरीज की रायपुर AIIMS में मौत हुई है।

सक्ति ब्लॉक -14 और मालखरौदा ब्लॉक -11
See also  मध्यप्रदेश में सर्दी का कहर: राजगढ़ 7.4°C, इंदौर 7.6°C; 13 जिलों में शीतलहर, अनूपपुर-बालाघाट में कोल्ड डे