पामगढ़ में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 3 गिरफ्तार

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 3 आरोपियों से 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है| तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रसौटा नहर पर डोंगाकोहरौद निवासी महंत कश्यप पिता शत्रुहन कश्यप 32 वर्ष और मनोज यादव पिता फिरत राम यादव द्वारा बाइक में 14 लीटर कच्ची महुआ शराब लेकर जा रहे थे| इसी तरह डोंगाकोहरौद निवासी चंद्रशेखर बंजारे पिता सुमरत बंजारे उम्र 32 साल सोल्ड बाइक में 12 लीटर कच्ची महुआ शराब का परिवहन कर रहे थे| जिसे पामगढ़ पुलिस के उप निरीक्षक प्रमोद महार, आरक्षक  सुन्दर अनंत व आरक्षक जगदीश रत्नाकर ने गश्त के दौरान गिरफ्तार किया है| उनके खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का तहत कार्यवाही करते हुए रिमाण्ड पर भेज दिया है |

See also  मुलमुला : 5 माह पूर्व लापता नाबालिग युवती मिली तेलंगाना में, आरोपी युवक गिरफ्तार, दुष्कर्म का मामला दर्ज़