रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा 27 नवंबर को हो सकती है। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में है। चुनाव दो चरणों में होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, निर्वाचन आयुक्त लगातार संभागों की तैयारियों पर कर रहे है समीक्षा। चुनाव की पूरी प्रक्रिया दिसंबर के आखिर तक पूरी कर ली जाएगी, ताकि 6 जनवरी तक नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायतों से निर्वाचित बॉडी सत्ता संभाल ले। शनिवार को निर्वाचन आयुक्त ने रायपुर संभाग के अफसरों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक किया। रविवार, सोमवार और मंगलवार को वे दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग की तैयारियों को जायजा लेंगे। उसके बाद संभव है कि बुधवार तक निकाय चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी जाएगी। सूत्र बताते हैं कि 27 नवंबर को राज्य में आचार संहिता भी लग सकती है।