छत्तीसगढ़ में विधायक प्रतिनिधि ने फर्जीवाडा कर बेंची 270 एकड़ सरकारी जमीन

Johar36garh (Web Desk)|बलरामपुर जिले के रामानुजगंज इलाके से फर्जीवाड़ा मामला सामने आया है, मामले में पुलिस ने विधायक बृहस्पति सिंह के विधायक प्रतिनिधि को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि विधायक प्रतिनिधि ने 270 एकड़ सरकारी जमीन को फर्जीवाड़ा करने बेच दिया है। इसके बदले विधायक प्रतिनिधि ने कंपनियों से करोड़ो रुपए लिए थे।

मिली जानकारी के अनुसार रामानुजगंज एमएलए बृहस्पति सिंह के विधायक प्रतिनिधि व्यास मुनि यादव ने इंद्रपुर गांव में स्थित 270 एकड़ सरकारी जमीन को फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपए में बाहर की कंपनियों को बेच दिया है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी व्यास मुनि यादव को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले में रामानुजगंज पुलिस कार्रवाई कर रही है।

See also  CG : बाइक में रोमांस करने वाले कपल गिरफ्तार, चोरी की थी बाइक