छतीसगढ़ में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जांजगीर लोकसभा सिट के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था| आखिरी दिन सबसे ज्यादा 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा है| इसके साथ ही अबतक कुल 28 अभ्यर्थियों ने चुनाव लड़ने का मन बनाया है| जिसमें तीन प्रमुख पार्टियों के अलावा 13 पंजीकृत पार्टी सहित 11 निर्दलीय शामिल है| अभी नाम वापसी और स्कूटनी बाकी है| इसके बाद ही अभ्यर्थियों की फाइनल सूची सामने आएगी|
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में डीजे के टाइमिंग को लेकर हुआ विवाद, फूटा सिर, जाँच में जुटी पुलिस
डॉ शिवकुमार डहरिया इंडिया नेशनल कॉग्रेस
श्रीमती कमलेश जांगड़े भारतीय जनता पार्टी
श्री रोहित डहरिया बहुजन समाजवादी पार्टी
इसे भी पढ़े :-CG : चलती ट्रेन से दोस्त को फेंका, हुई मौत, समोसा खाने को लेकर हुआ था विवाद
श्रीमती विद्या देवी सुन्दर समाज पार्टी
श्री जगजीवन खटकर आजाद जनता पार्टी
ब्रिन्दा चौहान छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी
श्री गोपाल प्रसाद खुंटे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
श्री शैलेन्द्र कुमार बंजारे शक्ति सेना (भारत),
विजयलक्ष्मी सूर्यवंशी नट असंख्य समाज पार्टी,
श्री रामलखन खुंटे अंबेडकर राईट पार्टी ऑफ इंडिया,
श्री मनहरण लाल भारद्वाज गोड़वाना गणतंत्र पार्टी,
श्री अनिल मनहर हमर राज पार्टी,
श्रीमती रूखमणी चेलकर सर्वआदी दल,
श्री विजय कुमार कुर्रे राष्ट्रीय जनसभा पार्टी,
श्री कौशल जांगड़े राष्ट्रवादी भारत पार्टी,
श्री दीपक कुमार आजाद समाज पार्टी
इसे भी पढ़े :-CG : डॉ अम्बेडकर की तस्वीर फेकने का मामला, रात में गिरफ्तार दोपहर में जमानत पर रिहा
श्री तिहारू राम निराला निर्दलीय
श्रीमती मीना चौहान निर्दलीय
श्री आनंद राम गिलहरे निर्दलीय
श्री दिनेश बंजारे निर्दलीय,
श्री प्रवीण कुमार दिवाकर निर्दलीय
श्री अरविन्द कुमार पंकज निर्दलीय
श्री सुरेश कुमार निर्दलीय,
सीमा महिलांगे निर्दलीय,
श्री हेमंत कुमार निर्दलीय,
श्री मंगलूराम सतनामी निर्दलीय,
श्री रेवालाल सतनामी निर्दलीय,
श्री महेन्द्र कुमार अनंत निर्दलीय
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में माँ व दो मासूम बच्चे का शव में फंदे से लटकते, संदिग्ध परिस्थितयों के देखते हुआ जाँच में जुटी पुलिस