Johar36garh News (Web Desk) छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. यहां पिछले 72 घंटे में 4 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है. अब प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या फिर बढ़कर 11 पहुंच गई है. इसकी पुष्टि दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर की है.
जानकारी के मुताबिक बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक में दो कोरोना मरीज मिले है. एक मरीज कोकान और दूसरा पंडरदल्ली का रहने वाला है. जिला प्रशासन के मरीजों को एम्स भेजने की तैयारी में हैं. दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर है.
बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि बालोद में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. बालोद से ही पिछले 72 घंटों में 4 मरीज आए सामने आए हैं. प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 11 हो गई है. जिसमें दुर्ग 1, बालोद 4, कोरिया 1 और जांजगीर 5 में पॉजिटिव मरीज शामिल है जिनका इलाज चल रहा है.