हसदेव नदी में डूबे 3 कॉलेज छात्र, 3 दिन बाद एक की मिली लाश, 2 की तलाश अभी भी जारी

हसदेव नदी में डूबे 3 कॉलेज छात्र

कोरबा. जिले के दर्री स्थित हसदेव नदी में डूबे 3 कॉलेज छात्र में से एक का शव बरामद कर लिया गया है. 27 वर्षीय सागर चौधरी का शव जलकुंभी के नीचे फंसा मिला, जिसे एसडीआरएफ और नगर सेना के रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला. दो छात्रों की तलाश अब भी जारी है.

 

इसे भी पढ़े :-2025 में ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता पर्सनल लोन, जानें कौन सा ज्यादा फायदेमंद

 

बता दें कि कोरबा जिले से 3 कॉलेज छात्र सोमवार सुबह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी. लगातार खोजबीन जारी था. इस बीच हसदेव नदी के बिंझरा घाट के पास छात्रो की बाइक और कपड़े बरामद किए गए थे. इसके बाद से हसदेव नदी में तीनों के डूबने की आशंका जताई गई, जहां पुलिस, एसडीआरएफ और नगर सेना के रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी थी. टीम ने एक छात्र का शव बरामद कर लिया है. दो छात्रों की तलाश अब भी जारी है.

 

इसे भी पढ़े :-आपका पैसा 5 साल में डबल और 7.5 साल में ट्रिपल, देखें जबरदस्त स्कीम

 

बता दें कि लापता छात्रों की पहचान 18 वर्षीय आशुतोष सोनिकर (आईटीआई छात्र), 19 वर्षीय बजरंग प्रसाद (सीएसईबी कॉलोनी निवासी) और 26 वर्षीय सागर चौधरी (सीएसईबी कॉलोनी निवासी) के रूप में हुई है. इनमें से सागर चौधरी का शव बरामद कर लिया गया है. सागर का शव मिलने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

 

10th और 12th के बाद कुछ ऐसा करें, कभी नही होगी पैसों की कमी, पढाई से साथ घर बैठे पार्ट टाइम जॉब

Join WhatsApp

Join Now