Friday, November 22, 2024
spot_img

3 फ़िल्में होनी जा रही रिलीज, आइए जानते हैं कौन सी है परिवार के साथ देखने लायक

सप्ताह के हर शुक्रवार बड़े पर्दे और ओटीटी पर लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती है. इस शुक्रवार यानी 15 जुलाई को भी पाइप लाइन में कई फिल्में अपनी रिलीज का इंतजार कर रही हैं.अगर आप भी रिलीज होने वाली लेटेस्ट फिल्में देखने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं. हालांकि इस दौरान एक ऐसी फिल्म भी रिलीज हो रही है, जिसे देखने के लिए आपको अपने परिवार से अलग ही जाना होगा. आइए जानते हैं कौन सी है वो फिल्म ?

शाबाश मिठू

‘तापसी पन्नू, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मिताली राज महिला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वालों में से एक हैं. तापसी का कहना है कि उनके लिए पर्दे पर एक जीवित किंवदंती का किरदार निभाना आसान नहीं था. शाबाश मिठू इस शुक्रवार रिलीज के लिए तैयार है. आप इसे अपनी नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं. करीब ढ़ाई घंटे लंबी इस फिल्म को आप अपनी फैमली के साथ देख सकते हैं क्योंकि इसे सेंसर बोर्ड ने U सर्टिफिकेट दिया है.

हिट-द फर्स्ट केस

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की फिल्म ‘हिट-द फर्स्ट केस’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर राजकुमार राव की खूब चर्चा हो रही है. एक्टर भी अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 2 घंटा 16 मिनट लंबी इस फिल्म को भी आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं. सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को UA सर्टिफिकेट मिला है.

लड़की

फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं. अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘लड़की’ के साथ वो इस शुक्रवार रिलीज के लिए तैयार हैं. लड़की में एक्ट्रेस पूजा भालेकर ने लीड रोल निभाया है. इसमें वो मार्शल आर्ट्स के मास्टर ब्रूस ली का जबरा फैन बनी है. फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से A सर्टिफिकेट दिया गया है. यानी इस फिल्म को 18 साल से कम उम्र के युवा और किशोर थिएटर्स में नहीं देख सकते.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles