जांजगीर जिला पामगढ़ में एक महिला के साथ 3 लोगों ने जमकर मारपीट की| बचाने आए पति के साथ भी उन लोगों ने मारपीट किए| महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है| घटना पामगढ़ थाना के ग्राम बोरसी की है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोरसी निवासी प्रमिला टंडन पति गंगा प्रसाद उम्र 43 ने शिकायत में बताया दिनांक 18/02/2024 को दोपहर 01.00 बजे मै अपने घर में थी उसी समय हमारे गांव का परदेशी टण्डन, संगम टण्डन एवं चन्द्रहास टण्डन आये और पुरानी रंजीश की बात को लेकर हमारे घर के पास मां बहन की गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच कर रहा था | जिसे मै गाली देने से मना कि तो जान से मारने की धमकी देते हुये संगम टण्डन, चन्द्रहास टण्डन हाथ मुक्का एवं परदेशी टण्डन डण्डा से मारा है| जिससे मेरे बाये कांधा, पेट, कमर, चेहरा में चोट लगा है मारपीट गाली गलौच को सुनकर मेरे पति गंगा प्रसाद टण्डन बीच बचाव करने आये तो उन्हे भी तीनो मां बहन की अश्लील गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देते हेये तीनो हाथ मुक्का व डण्डा से मारपीट किये है| जिससे मेरे पति के पीठ, कोहनी, बाये आंख, कमर में चोट लगा है।
पामगढ़ में महिला के साथ 3 लोगों ने की जमकर मारपीट, बचाने आए पति को भी नही छोड़ा, मामला दर्ज़
