तुमगांव में एक ट्रक की ठोकर से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र ले जाया गया | वही घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया है , मिली जानकारी के तुमगाँव जेब्रा क्रॉसिंग के पास गुरुवार की सुबह दो बाइक को CG04HC6850 व CG06C9346 एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया, एक बाइक चालक का पैर ट्रक के पहिए के नीचे दब गया जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गया, 2 व्यक्ति काे समान्य चाेट लगा था।ट्रक वहा से फरार हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों तुमगांव के सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र ले जाया गया है ,