खेलो इंडिया यूथ गेम में खेलेंगे पामगढ़ के 3 खिलाड़ी, शिक्षा, डिंपी और आयुष जाएँगे बोधगया : जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक के 3 खिलाडियों का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम का सातवां संस्करण के लिए हुआ है| जो बिहार के बौद्ध नगरी बोधगया में होने जा रहा है | यह आयोजन चार मई से पंद्रह मई तक होगा | जहां 28 प्रकार के खेल विधाओं में देश भर के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे|
इसे भी पढ़े :-अब खिलाड़ियों को मिलेगी आसानी से सरकारी नौकरी, सुविधा और प्रमोशन
इसमें जिला मल्लखम्ब एसोसिएशन जांजगीर चाम्पा के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है | बालक वर्ग में आयुष सिंह सिदार और बालिका वर्ग में शिक्षा दिनकर, डिम्पी सिंह का चयन हुआ है | खेल संचनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशनुसार चयन प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के कोनी स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में खिलाड़ियों ने अपना ट्रायल दिया| जिसमें पामगढ़ के पांच खिलाड़ियों ने भाग लिया| जिसमें तीन खिलाड़ी चयनित हुए|
इसे भी पढ़े :-पढ़ने के लिए छात्रों को मिलेगा 6.5 लाख रूपये तक का लोन, पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन, ऐसे करे आवेदन
आपको बता दें की अभी तक मल्लखम्ब के ये स्थानीय खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर में 54 मेडल अर्जित कर जिले और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर चुके है| खिलाड़ियों के कोच पुष्कर दिनकर, प्रभात कुमार जांगड़े और अकलेश नारंग ने खिलाड़ियों के तैयारियों के बारे में बताया, बच्चों की तैयारी उच्च कोटि का है निश्चित ही वहां जाकर खिलाड़ी मेडल प्राप्त करेंगे.
प्रधानमंत्री आवास योजना, इन परिवारों को नही मिलेगा योजना का लाभ, प्रशासन ने किए रद्द आवेदन
“मैं ब्राह्मणों पर पेशाब कर दूंगा, कोई समस्या है?” फिल्म फुले के विरोध पर अनुराग कश्यप की टिप्पणी