इंस्टाग्राम के लिए रील बना रही 3 बहनों की मौत, एक-दुसरे को बचाने के चक्कर में पानी में समां गए

जोधपुर से हैरान करने वाली खबर है। जरा सी असावधानी के चलते तीन बहनों की मौत हो गई। उनकी उम्र 22 साल से 13 साल के बीच है। सबसे बड़ी बहन की तो अभी सात महीने पहले ही शादी हुई थी वह अपने परिवार में माता पिता के पास रहने आई थी। लेकिन अब परिवार में बवाल मचा हुआ है। घर के लोग सदमें में है। वहीं जब बेटी के ससुराल में घटना की जानकारी दी गई तो वहां भी मातम पसर गया। शुक्रवार के दिन तीन बहनों का अंतिम संस्कार किया गया। पूरी घटना जोधपुर जिले के लोहावट इलाके की है।

पानी की टंकी के पास बना रही थी इंस्टाग्राम रील्स

दरअसल लोहावट थाना इलाके में स्थित मूलराज गांव के भारूगों की ढाणी में यह हादसा (accident in jodhpur) हुआ। थाना पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले भागीरथ राम की 22 साल की बेटी प्रियंका विश्नोई शादी के बाद अपने पीहर आई हुई थीं। कल शाम वह अपने परिवार के अन्य लोगों एवं परिवार की ही दो बहनों के साथ अपने खेत पर आई हुई थी। खेत में बने पानी के होद के पास तीनों इंस्टाग्राम के लिए रील बना रही थी।

See also  उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में दसवीं के छात्र की हार्ट अटैक से हुई मौत

दो चचेरी बहने भी रील्स बनाने में दे रही थी साथ, तभी हुआ दर्दनाक हादसा

प्रियंका के नजदीक ही उसकी पंद्रह साल की चचेरी बहन संजू और दूसरी कजन बहन कौशल्या भी खड़ी थी। कौशल्या तेरह साल की थीं। परिवार के अन्य लोग भी आसपास अपने अपने काम में लगे हुए थे। इस दौरान तीनों होद के नजदीक फोटो लेते समय पानी में गिर गई। एक दूसरे को बचाने के चलते तीनों ही पानी में समा गई। जैसे जैसे पानी से निकलने के लिए हाथ चलाए और जयादा पानी में जाती चली गई।

एक साथ तीन मौतों से घर में मचा कोहराम 

परिवार के अन्य लोगों ने तीनों को अचेत हालात में बाहर निकाला। उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है। राजस्थान में पहले भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है। कुछ दिन पहले सेल्फी लेने के चक्कर में एक एक कर चार दोस्तों की मौत हो गई। चारों पानी में डूब गए थे।

See also  शिमला में अवैध निर्माण पर संग्राम, सड़कों पर उतरे लोग, विधानसभा में भी बवाल