3 ऐसे वर्क फ्रॉम होम जॉब, जो घर बैठे आपको अच्छी कमाई

3 ऐसे वर्क फ्रॉम होम जॉब, जो घर बैठे आपको अच्छी कमाई : कोविड-19 महामारी के दौरान हममें से अधिकांश लोगों को घर से काम करने का मौका मिला. कुछ कंपनियां ना चाहते हुए भी घर से काम कराने पर मजबूर रहीं, लेकिन इसने वर्क फ्रॉम होम के मॉडल को चर्चा में ला दिया. जब धीरे-धीरे कोरोना के केस कम होने लगे तो कुछ कंपनियों ने हाइब्रिड मॉडल को भी अपने यहां लागू कर दिया है. आज के समय में कई सारे ऑफिसेज खुल गए हैं. इन सब के बीच लोगों के पास वर्क फ्रॉम होम करने के कई सारे विकल्प हैं. अगर आप घर बैठे काम करना चाहते हैं और अच्छी सैलरी की तलाश भी कर रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको 3 ऐसे वर्क फ्रॉम होम जॉब बताने वाले हैं, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

 

इसे भी पढ़े :- Dream11, जाने घर बैठकर गेम खेलकर पैसा कैसे कमाएं, देश का सबसे चर्चित एप

 

See also  चुटकी में खत्म होगा ब्लड शुगर, इन 4 चीजों के आटे को करें अपने खानपान में शामिल

फ्रीलांस राइटिंग में बना सकते हैं करियर

3 ऐसे वर्क फ्रॉम होम जॉब, जो घर बैठे आपको अच्छी कमाई : अगर आपके पास लिखने की स्किल है तो आप घर से फ्रीलांस राइटिंग का काम शुरू कर सकते हैं. इसके लिए कई मीडिया हाउसेज से लेकर दूसरी कंपनियां तक मौका दे रही हैं. आप चाहें तो अपवर्क और फिवरर पर अपनी आईडी क्रिएट कर वहां से काम उठा सकते हैं. वहां इंडिया ही नहीं विदेश से भी काम मिल जाता है. अगर आपको किसी फॉरेन क्लाइंट का काम मिलता है तो उससे पैसे लेने लिए आपको एक PayPal अकाउंट क्रिएट करना होगा. उसके बाद आप असानी से पैसे अपने अकाउंट में मंगा सकते हैं. अगर इससे होने वाली कमाई की बात करें तो आप औसतन 40-50 हजार महीने की कमाई कर सकते हैं.

 

इसे भी पढ़े :-अब टोल टैक्स नहीं भरने पर क्रेडिट स्कोर पर पढ़ेगा असर, टोल नीति में बदलाव, फास्टैग का सारा रेकॉर्ड NCPI और बैंकों के पास

 

See also  प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब

डेटा एनालिसिस से करें मोटी कमाई

3 ऐसे वर्क फ्रॉम होम जॉब, जो घर बैठे आपको अच्छी कमाई :  आज के समय में डेटा एनालिसिस की डिमांड मार्केट में काफी बढ़ी है. अगर आपको यह काम आता है तो आप किसी भी कंपनी में अप्लाई कर जॉब ले सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप किसी अच्छे जॉब ऑप्शन के बारे में सोच रहे हैं तब भी आप इसपर विचार कर सकते हैं. इसके लिए कोर्सेरा पर ऑनलाइन कोर्स भी मिल जाते हैं. जहां से आप कुछ महीने की ट्रेनिंग ले सकते हैं. एक बार जब आप इस काम को सीख जाएंगे तब आपको आसानी से काम मिल जाएगा. इस काम करने के लिए बस आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए. इस फील्ड में भी फ्रीलांस वर्क के ऑफ्शन मौजूद हैं. कमाई की बात करें तो 200 रुपये से 1,500 रुपये प्रति घंटा का इनकम जनरेट कर सकते हैं.

See also  रेलवे का बड़ा फैसला, एयरपोर्ट की तरह स्टेशन पर भी लगेगा लगेज चार्ज, तय सीमा से ज्यादा सामान पर जुर्माना

 

इसे भी पढ़े :-फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के 15 तरीके, हर महीने कमा सकते हैं लाखों रुपए

 

ट्रांसलेटर के फील्ड में भी है शानदार मौका

3 ऐसे वर्क फ्रॉम होम जॉब, जो घर बैठे आपको अच्छी कमाई : अगर आपके पास एक से अधिक भाषाओं का ज्ञान है तो आप ट्रांसलेटर के तौर पर घर बैठे काम शुरू कर सकते हैं. अंग्रेजी में अच्छी कमांड है और हिंदी भी साथ में आती है तो हिंदी से इंग्लिश या इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेशन का काम आप अपवर्क या किसी संस्था के साथ जुड़कर कमाई कर सकते हैं. कमाई की बात करें तो आपको प्रति वर्ड 1 से 2 रुपये का औसतन रेट मार्केट में मिल जाता है. यानी आप दिन में अगर 1 हजार वर्ड भी ट्रांसलेट करते हैं तो महीने की 30 हजार की कमाई कर सकते हैं.

 

पढाई के साथ-साथ ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब्स मोबाइल से, जाने कैसे रोज कमाएं 1 हजार रुपए