हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जाने क्या फायदा है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में

इस योजना के तहत एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने की बात कही गई है. इसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आखिर लोगों को क्या-क्या मुफ्त मिल रहा है.

 

 

दरअसल सरकार की तरफ से बताया गया है कि इन एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. हालांकि इसे लेकर ये साफ नहीं है कि सोलर पैनल लगाने के बाद कैसे ये 300 यूनिट बिजली मुफ्त होगी.

 

इसके अलावा सूर्य घर योजना में कुछ भी मुफ्त में नहीं दिया जाएगा. यानी सोलर पैनल के लिए आपको अपनी जेब से भी पैसे देने होंगे.

 

सोलर पैनल लगाने के लिए देशभर में सर्वे किए जा रहे हैं, जिसके बाद सरकार प्रति किलोवाट के हिसाब से सब्सिडी देगी. ये सब्सिडी 18 हजार रुपये से लेकर 78 हजार रुपये तक है.

See also  यूपीपीएससी भर्ती घोटाले की जांच बंद हो सकती है, जांच में सीबीआई को नहीं मिले दस्तावेज

 

अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो pmsuryaghar.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. यहां आपको बाकी की तमाम जानकारी भी मिल जाएगी.