जांजगीर जिले के 31 प्रतिबंधित क्षेत्र कंटेनमेंट से मुक्त, जिला दण्डाधिकारी ने जारी किया आदेश

0
776

Johar36garh(Web Desk)|   जांजगीर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जारी निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिवेदन के अनुसार प्रतिबंधित क्षेत्र में निवासरत जनसाधारण की संभावित किसी असुविधा के निवारण प्रयोजन विभिन्न नगर व गांव के कंटेनमेंट जोन को मुक्त कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार

नगर पालिका परिषद चांपा के वाार्ड  नंबर 04, 12, 20, 26,

सक्ती वार्ड नंबर 16,

जांजगीर नैला वार्ड नंबर 5 व 7,

पामगढ़ तहसील के ग्राम खोरसी, ग्राम सेमरिया, नगर पंचायत खरौद के वार्ड नंबर 03,

सक्ती तहसील के ग्राम आमापाली, बलौदा तहसील के ग्राम बक्सरा, टिंगीपुर,

डभरा तहसील के ग्राम सिरौली, निमोही, कासा, सुखदा, ग्राम गाडापाली, कुसुमझर,

नगर पंचायत चन्द्रपुर वार्ड नंबर 1, 2, 3, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 12,

अकलतरा तहसील ग्राम पचरी, लिलवाडीह, करूमहु, मालखरौदा तहसील ग्राम कुरदी, कलमी, मुक्ता अकलतरा वार्ड नंबर 16,

को कंटेनमेंट सेे मुक्त किया गया है।