अब 31 मार्च तक करा सकेंगे राशन कार्डों में आधार की लिंकिंग

Johar36garh(Web Desk)| प्रदेश के राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं के राशन कार्डों में आधार लिंकिंग के लिए समय बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दिया गया है. राशन कार्ड धारी उपभोक्ता अब अपने राशन कार्ड में आधार लिंकिंग 31 मार्च तक करा सकेंगे.
आधार लिंकिंग के लिए समय बढ़ाने के संबंध में भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, खाद्य एवं सार्वजनिक विभाग द्वारा 24 दिसम्बर 2019 को अधिसूचना जारी की गई है. खाद्य विभाग के सचिव डॉ.कमलप्रीत सिंह ने प्रदेश के राशनकार्ड धारी उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2020 तक अपने राशनकार्डों में आधार लिंकिंग कराने की सलाह दी है. (ए)

See also  आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में वृद्धि का अनुसमर्थन