छत्तीसगढ़ में आज 31 नए कोरोना के मरीज़, 102 मरीज़ की घर वापसी 

Johar36garh (Web Desk)|कोरोना वायरस को छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में आज 31 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे बलौदाबाजार से12, कोरबा से 5, दुर्ग से 4, राजनांदगांव व नारायणपुर से 2-2 और रायपुर कवर्धा, बिलासपुर , महासमुंद बालोद से 1-1 मरीज शामिल है. वहीं 102 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। आपको बता दें कि अब राज्य में 841 कोरोना मरीज सक्रय है.

छत्तीसगढ़ में आज 31 नए कोरोना के मरीज़, 102 मरीज़ की घर वापसी  छत्तीसगढ़ में आज 31 नए कोरोना के मरीज़, 102 मरीज़ की घर वापसी 

Join WhatsApp

Join Now