छत्तीसगढ़ में आज मिले 32 नए कोरोना मरीज, कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 376

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। छत्तीसगढ़ से एक बार फिर 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। प्रदेश में आज जशपुर-16, महासमुंद -12, कोरबा-2 , रायपुर -1 बिलासपुर – 1 कोरोना के मरीज मिलने की खबर है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 376 हो गई है। बता दें रायपुर में कोरोना पॉजिटिव मिली मरीज महिला है, जो देवेंद्र नगर की रहने वाली है।

376 एक्टिव केस : दुर्ग-1, राजनांदगांव-34, बालोद-13, बेमेतरा-15, कवर्धा-7, रायपुर-6 (मौत-1), धमतरी-3, बलौदाबाजार 14, महासमुंद 13, गरियाबंद -1, बिलासपुर- 47, रायगढ़ -13, कोरबा 15, जांजगीर-चांपा 5, मुंगेली-81, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा 7, कोरिया-28, सूरजपुर-1, बलरामपुर-16, जशपुर -32, जगदलपुर- 2, कांकेर-19

Join WhatsApp

Join Now