36 घंटे बाद खत्म हुआ चक्काजाम, कई वार्ताओं के बाद बनी सहमति, रात भर सड़क पर बिताई राते

JJohar36garh News|जांजगीर जिला में गार्ड के हत्यारों को जल्द पकड़ने और मुआवजे की राशि की मांग को लेकर चल रहे हैं चक्काजाम को बहाल कराने में शासन प्रशासन को 36 घंटे बाद सफलता मिली | लगातार कई दौर में वार्ता चलने के बाद भीम आर्मी और मृतक के परिजनों से सहमति बना पाई। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली और सड़क को फिर से खोला गया। आज सुबह से ही प्रदेशभर से भीम आर्मी की टीम पहुंच रही थी|  मोर्चा को संभालने के लिए प्रदेश अध्यक्ष स्वयं पहुंचे हुए थे।

दरअसल मंगलवार को हत्या की सूचना के बाद से ही परिजन और भीम आर्मी की टीम विभिन्न मांगों को लेकर मुलमुला के त्रिमूर्ति चौक पर चक्काजाम कर सड़क पर बैठ गई थी। प्रशासन की ओर से लगातार परिजनों और भीम आर्मी को समझाने का प्रयास कर रही थी। लेकिन मामला कुछ बिंदुओं पर अटक गई थी जिस पर सहमति नहीं बन पा रही थी|  मंगलवार को दिनभर गहमागहमी बनी रही रात में परिजन व भीम आर्मी की टीम सड़क पर ही डटे रहे । उन्होंने सड़क पर ही भोजन बनाया फिर खाया और रात में सड़क पर ही सो गए। इस बीच प्रशासन की टीम लगातार मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही थी। दोनों के मध्य रात भर वार्ता का दौर चलता रहा, लेकिन सहमति नहीं बन प् रही थी | बुधवार की सुबह बैठक का एक और दौर चला जिसमें से कुछ बिंदुओं पर सहमति बनाने में प्रशासन ने सफलता हासिल की। सारी बातें लिखित में देने के बाद परिजन और भीम आर्मी की टीम ने दोपहर 3: 15 बजे अपना चक्का जाम वापस लेने का निर्णय लिया। भीम आर्मी ने स्पष्ट कर दिया कि जो मांगे लिखित में दी जा रही है उसे पूरा नहीं होने पर पुनः आंदोलन करेंगी |
इससे पूर्व सुबह सहमति बनने के बाद पुलिस टीम शव को पोस्टमार्टम के लिए जांजगीर भेजा गया। पुलिस विभाग द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम की का गठन किया है जो लगातार हत्यारों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। परिजनों के संदेहियों से पूछताछ करेगी |

मांगो में मुख्य रूप से

एसआईएस सुरक्षा एजेंसी द्वारा मृतक की पत्नी को प्लेसमेंट नौकरी प्रदान की जाएगी|  जिसमें मृतक की पत्नी को काम पर जाने की जरूरत नहीं है।
मृतक की पत्नी को आजीवन 5 हजार रुपए का पेंशन दिया जाएगा।
मृतक के बच्चों की स्कूल शिक्षा आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में होगा।
उच्च शिक्षा का खर्च सुरक्षा एजेंसी द्वारा वहन किया जाएगा।
मुआवजे के तौर पर तत्काल मृतक की पत्नी को 2 लाख रुपए दिए गए, और 6 दिन के भीतर उनके खाते में 3 लाख रुपए और डाला जाएगा।
इंश्योरेंस कंपनी की राशि ढाई लाख से 3 लाख रुपए 30 दिन के भीतर दी जाएगी।
मृतक के ईपीएफ की राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जाएगा।
हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम द्वारा विशेष जांच दल का गठन किया गया।

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/chakkajaam-ke-24-ghante-baad-bhimaarmi-ki-team/

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/11-ghanto-se-jari-chakkajaam/

Join WhatsApp

Join Now