बिल्हा में 37 लोगों को एड्स, स्वास्थ्य शिविर में मिली जानकारी 

बिलासपुर (एजेन्सी)| छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा के दो गांवों में 37 मरीज एचआईवी संक्रमित मिले हैं। इसकी जानकारी लगते ही गांव में हड़कंप मच गया है। बिल्हा के दो गांव में स्वास्थ्य शिविर में लिए गए ब्लैड सैंपल से हड़कंप मच गया है। ब्लड सैंपल की रिपोर्ट में 37 लोग में एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं। 
रिपोर्ट आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए हैं। सेमरा और सेंगरी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन गांवों में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर लगाकर लोगों के ब्लड सैंपल लिए थे। ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट में 37 लोगों में एचआईवी पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। सीएमएचओ ने जांच के आदेश दिए हैं। 

रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एचआइवी जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है। वहां पर सैंपल भेजकर एचआइवी टेस्ट किया जाता है। इस सुविधा को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं। ऐसे में जिलेभर से सैंपल रतनपुर भेजे जा रहे हैं। उसकी जांच रिपोर्ट भी सामने आ रही है। लेकिन, इस दौरान बिल्हा के ग्राम सेमरा और सिंगरी से भेजे गए सैंपल की जांच में टीम ने बताया कि इन दोनों गांव के 37 लोग एचआइवी से ग्रसित हैं।

See also  प्रदेश में अब तक 364.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

यह जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। तत्काल गांव के सभी लोगों की एचआइवी जांच के लिए बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच किट उपलब्ध कराया गया है। वहीं अब जांच किट के माध्यम से दोनों गांव के सभी लोगों का सैंपल लेकर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है। वहीं आशंका है कि इस जांच रिपोर्ट से दोनों गांव में एचआइवी पीड़ितों की संख्या बढ़ेगी।

मौजूदा स्थिति में सेमरा व सेंगरी गांव के लोगों का सैंपल रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था। उनमें से 37 मरीज एचआइवी से ग्रसित मिले हैं। अन्य सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट नहीं आई है। इसकी जानकारी रतनपुर से मिल सकती है। – डॉ. विभा गढ़ेवाल, बीएमओ, बिल्हा

– जानकारी मिली है कि दो गांव के 37 लोग एचआइवी से ग्रसित हैं। वहीं अब इनके उपचार की व्यवस्था की गई है। साथ ही एचआइवी से ग्रसित होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद उस वजह से खत्म किया जाएगा। – डॉ. प्रमोद महाजन, सीएमएचओ

See also  Pakistan: पूर्व PM इमरान खान के शासन के दौरान पत्रकारों का हुआ अपहरण, सेना को ठहराया जिम्मेदार