4 घंटों तक तड़पती रही जिंदगी, 4 गैस कटर की भारी मशक्कत के बाद बची चालक की जान देखे Video

0
1710

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला के मुलमुला थानातंर्गत मुलुमला चर्च मोड़ के पास आमने सामने से दो ट्रेलर आपस मे टकरा गए, जिसमे एक ट्रेलर चालक बोनट में बुरी तरह से फस गया,  जिसे बहार निकालने के लिए 4 घंटों की भारी मशक्क्त करनी पड़ी, बोनट को काटने के लिए 4 गैस सिलेण्डर ख़त्म हो गए, तब जाकर चालक की जान बच पाई | जबकि दूसरे ट्रेलर का चालक घटना के बाद से फरार हो गया | घटना 22 जनवरी की दोपहर 2 बजे की 20 मिनट की है, लोगो ने घटना की जानकारी मुलमुला पुलिस 112 डायल पर दिया । मुलमुला पुलिस 108, 112 की टीम सहित ग्रामीणों  द्वारा गैंस कटर के माध्यम से इंजन बॉडी को काटकर  लगातार  4 घंटे के अथक प्रयास से ड्राइवर को निकाला गया फिरहाल ड्राइवर को हाथ पैर चोट  लगा हुआ वही उसे 108 के मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया  है। घायल ड्राइवर खटोला निवासी पंचराम केवट है |

सनी सूर्यवंशी की रिपोर्ट

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UUBUmSlJMKsCGpsSAE5QNGgA[/embedyt]

4 घंटों तक तड़पती रही जिंदगी, 4 गैस कटर की भारी मशक्कत के बाद बची चालक की जान देखे Video