1 बाईक में 4 बच्चे, 2 औरतें और आदमी, देखें वीडियो

भारत के लोग खतरा मौल लेने से पीछे नहीं हटते हैं। इनका रोज खतरों से खेलना होता है। इस तरह के नमूने हम शायद रोज कहीं न कहीं देख लेते हैं। इसी तरह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

जिसने लोगों की धड़कने बड़ा दी है। यातायात नियमों के मुताबिक, बाइक पर दो से अधिक सवारी होने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काट दिया जाता है, लेकिन यह वीडियो देखने के बाद आपको यातायात के नियमों का ऐसा खतरनाक उल्लघंन देखने को मिलेगा, जिस पर यकीन नहीं किया जा सकता।

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने जुगाड़ से तीन या चार नहीं बल्कि सात लोगों को बैठाकर गाड़ी चलाने जा रहा है। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे, यह बिल्कुल सच है क्योंकि किसी ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

यह इंस्टाग्राम पर एक theadulthumour नाम के अकाउंट द्वारा इसे शेयर किया गया है। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद बोला- खुदा का खौफ खाओ।

वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि पहले एक शख्स अपनी बाइक पर बैठता है और अपने आगे दो बच्चों को बैठा लेता है। इसके बाद शख्स के पीछे एक महिला बैठती है और उसकी गोद में भी एक बच्चा बैठता है। इसके बाद एक और महिला बाइक के सबसे पीछे हिस्से पर बैठ जाती है और एक बच्चे को अपनी गोद में बैठा लेती है।

यानी बाइक पर कुल 7 लोग बैठे हुए है, 4 बच्चे, 2 औरतें और आदमी। जिसने भी इस जुगाड़ वाले वीडियो को देखा हैरान रह गया और सभी से ऐसा न करने की विनती की। बाइक पर अक्सर लड़कों तीन या उससे ज्यादा लोगों को बैठकर देखते हैं, लेकिन जब ट्रैफिक पुलिस पकड़ती है तो जवाब देने में हालत खराब हो जाती है, लेकिन जब इस परिवार ने 7 लोगों के साथ सवारी की तो यूजर्स ने अन्य लोगों को ऐसा न करने की सलाह दी।

https://www.instagram.com/tv/Ce3HdXyjnUw/?utm_source=ig_web_copy_link

Join WhatsApp

Join Now