4 साल के बच्चे को पड़ोसी ने जिंदा जलाया, आरोपी नागपुर से गिरफ़्तार

JJohar36garh News। राजधानी रायपुर के उरला इलाके से गायब हुआ 4 साल हर्ष अब कभी घर नहीं आएगा। उसे पड़ोस में ही रहने वाले एक आदमी ने जिंदा जला दिया। हर्ष को ढूंढने का दावा करने वाली पुलिस को उसकी जली हुई लाश मिली है। बच्चे को तीन दिन पहले किडनैप किया गया था। उसे तभी बेमेतरा ले जाकर श्मशान में जिंदा जला दिया गया था। पुलिस ने आरोपी पंचराम को पकड़ लिया है।

पुलिस टीम को जानकारी मिली कि पंचराम ने अपनी बाइक दुर्ग में बेच दी है। पता चला कि वो महाराष्ट्र की तरफ भागा है। जांच टीम भी नागपुर की ओर रवना हुई। तीन दिन बाद जब पंचराम ने बच्चे की हत्या कर दी तो पुलिस ने नागपुर के पास पंचराम को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। पंचराम पुलिस को फिलहाल कुछ नहीं बता रहा है। उसने इतना ही कहा है कि वो हर्ष के 6 साल के भाई को भी मार देना चाहता था। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।

See also  पामगढ़ में हुआ प्रदेशस्तरीय दौड़ प्रतियोगिता, बलौदा बाजार के गेंदलाल आए प्रथम

दूसरी तरफ बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। गुमसुम उदास घर की दहलीज पर बैठी रहती है जैसे ही कोई बेटे के गायब होने का जिक्र करता है उसकी आंखों में रुके आंसू बाहर छलक पड़ते हैं। कहती है हमन गरीब हरन, कहां गे मोर बेटा, ओला बचा लो साहब (हम गरीब हैं, कहां गया मेरा बेटा, उसे बचा लो साहब)।

4 साल के हर्ष को उसके ही पड़ोस में रहने वाला पंचराम गेंडरे ने किडनैप किया । वो अक्सर उसे अपने साथ बाइक पर घुमाता था, चॉकलेट देता था। हर्ष के पिता जयेंद्र ने बताया कि इसी वजह से हम उस पर विश्वास करते थे। मंगलवार को सुबह 10 बजे वो हमारे बेटे को लेकर गया मगर फिर उसका कुछ पता नहीं चल पाया तो हमने पुलिस से शिकायत की। हर्ष का पिता उरला के कारखाने में मजदूरी करता है। इस किडनैपिंग को अंजाम देने वाला पंचराम गेंडरे भी जयेंद्र के घर के पास रहता है और ईंट भट्‌ठे में काम करता है।

See also  रायपुर : प्रत्येक ग्रामीण परिवार को सुरक्षित, शुद्ध एवं सतत पेयजल उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य : उपमुख्यमंत्री साव

पुलिस को एक CCTV फुटेज भी मिला जिसमें पंचराम गेंडरे बच्चे को भिलाई की दिशा में ले जाता दिखा था। उसके मोबाइल फोन की लोकेशन भी इसी इलाके की आई । पता चला है कि पंचराम गेंडरे उरला में अपनी मां के साथ अकेले ही रहता था, उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर जा चुकी है।