Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को 57 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे 4 शराब दुकान संचालक समेत बैंक कर्मचारी, हाउसवाइफ, मजदुर, ड्राइवर, हेड, कांस्टेबल, आरक्षक, चपरासी, इंजिनियर और स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल है.
बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 115 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे रायपुर से 50, कोंडागांव से 23, बिलासपुर से 8, कोरिया- नारायणपुर से 5, कांकेर से 4, दंतेवाड़ा-जांजगीर से 3,बीजापुर-दुर्ग-बलरामपुर से 2 और बस्तर-सुकमा-सरगुजा से 1-1 मरीज शामिल है. वहीं 170 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1588 है. बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 1 कोरोना मरीज की मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 29 लोगो की कोरोना से जान जा चुकी है.