Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा की फैक्ट्रियों में होली के दिन सिलतरा के फेस टू स्थित महेंद्रा स्पंज एंड पावर में बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 3 श्रमिक बुरी तरह झुलस गए, वहीं बुधवार को दूसरा हादसा सांकरा के जायसवाल निको स्टील प्लांट में हुआ, जिसमें एक श्रमिक बुरी तरह झुलस गया.
जानकारी के मुताबिक, पहली घटना महेंद्रा स्पंज आयरन एंड पावर में होली की शाम को घटित हुई, जिसमें पड़ोसी प्रांतों के निवासी प्रदीप ठाकुर,प्रमोद और प्रवात परिजा नामक श्रमिक बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुरुवार रात तक इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं थी, लेकिन विलंब से सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.घटना के संबंध में जानकारी लेने जब कंपनी में संपर्क किया तो बताया गया कि फैक्ट्री में कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं है इसलिए घटना का कारण पता नहीं चल सका है.जायसवाल निको स्टील प्लांट में सांकरा निवासी अमृत सायतोड़े काम के दौरान बुरी तरह झुलस गया, जिसे तत्काल रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना कैसी हुई इसकी जानकारी किसी को नहीं है.