शिवनाथ नदी के एनीकट में 4 युवक डूबे, 3 की मौत, 1 को बचाने में मिली सफलता, नहाने के लिए उतरे थे सभी

शिवनाथ नदी के एनीकट में 4 युवक डूबे : बलौदाबाजार भाटापारा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सिमगा थाना क्षेत्र के चंदिया पथरा गांव में स्थित शिवनाथ नदी के एनीकट पर नहाने गए चार युवकों में से तीन की नदी में डूबकर मौत हो गई, जबकि एक युवक को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बाहर निकाल लिया गया।

 

दीपावली के त्योहार के दौरान बिलासपुर के दो युवक, भावेश और युगल प्रकाश अपने दोस्तों से मिलने सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम किरहुल आए थे। वहां से वे पास के ही एनीकेट में नहाने गए, जहां उनके साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ और तीन युवकों की मौत हो गई, जिनमें दो युवक सगे भाई थे।

शिवनाथ नदी के एनीकट में 4 युवक डूबे, पत्थर को पकड़ बचाई जान

नहाने के दौरान बहे युवकों में से एक युवक युगल प्रकाश साहू ने बहाव के दौरान एनीकट के पत्थर को पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई। वहीं ग्रामीणों व सिमगा पुलिस की मदद से युवक को बाहर निकाला गया उसे भी चोट लगी थी जिसे देखते हुए उसे तत्काल हास्पिटल भेजा गया जहां ईलाज जारी है।

See also  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जशपुर जिले के 10 हजार से अधिक हितग्राहियों को मिला अपना पक्का आवास

शिवनाथ नदी के एनीकट में 4 युवक डूबे : घटना के संबंध में एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि चारों युवक नहाने के लिए नदी में बने एनीकेट में गये थे इसी दौरान पानी के तेज बहाव में नियंत्रण खो दिए जिसमें तीन युवक गहराई में समा गए व चौथा युवक एनीकट के बीच की दीवार से लंबे समय तक चिपककर बैठा रहा और मदद के लिए चिल्लाने लगा। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर सुनते ही रस्सियों और डंडों की मदद से युवक को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही सिमगा पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। और युवक को बाहर निकाल जान बचाई वहीं रात होने से तीन युवक नहीं मिले जिनकी आज फिर खोजबीन की गई जिसके बाद तीनों युवकों का शव आज दोपहर में बरामद हुआ।

शिवनाथ नदी के एनीकट में 4 युवक डूबे : युवकों की हुई पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवकों की पहचान हो चुकी है, जो इस प्रकार है-

See also  घर घुसकर महिला से मारपीट, पिता व उसके 3 पुत्र गिरफ्तार

भावेश साहू, पिता संतराम साहू, निवासी तारबाहर, बिलासपुर
मुकेश साहू, पिता मानसिंह साहू, निवासी करहुल
दुलेश्वर साहू, पिता मानसिंह साहू, निवासी करहुल

बचा हुआ युवक युगल प्रकाश साहू, तारबाहर बिलासपुर जिले का निवासी है।