40 साल की मां की 34 साल की बेटी और 40 साल का बेटा, अजब गजब हुई परिवार की कहानी, जाने कैसे

0
1306

कमाल है ना साहब! एक परिवार में 40 साल की मां की 34 साल की बेटी और उसका 40 साल का बेटा । यकीन तो नहीं हो रहा होगा लेकिन ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यह कमाल हुआ है हरियाणा में एक फैमिली परिवार को जारी परिवार पहचान पत्र में।

दरअसल हरियाणा में परिवार पहचान पत्र दिए जा रहे हैं। और इनमें तमाम तरह की गलतियां पाई जा रही हैं। हरियाणा सरकार ने राज्य के 5400000 परिवारों को 8 डिजिट का परिवार पहचान पत्र देने का निर्णय लिया है। और इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए खंड स्तरीय अधिकारी घर-घर जाकर डाटा एकत्रित कर उसे जिला स्तर पर सूचना केंद्रों को दे रहे हैं। इस डाटा के आधार पर मेरा परिवार डॉट हरियाणा डॉट कॉम डॉट इन पोर्टल पर परिवारों का डाटा अपडेट किया जा रहा है।

सरकार ने घोषणा की है कि इस परिवार पहचान पत्र के आधार पर ही राज्य सरकार की 56 योजनाओं का लाभ परिवार ले सकेगा। इसीलिए प्रदेश के लोग परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए दौड़ भाग कर रहे हैं। मगर यह पहचान पत्र फिलहाल लोगों के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं।

पेशे से डॉक्टर निष्ठा गुप्ता जिनकी फैमिली आईडी 2a आर आर 3482 है इस आईडी में अजीबोगरीब आंकड़े देखने को मिल रहे हैं। डॉ निष्ठा के परिवार में पति दो बेटी एक बेटा है। सब के आधार नंबर सहित अन्य आंकड़े बीएलओ उनके घर में लेकर गई बीएलओ ने जो आंकड़े डॉ निष्ठा के परिवार के जिला स्तरीय वेबसाइट पर दिए वह एकदम ठीक है। क्योंकि बीएलओ ने आंकड़े कंप्यूटर में दर्ज करते समय कंप्यूटर का स्क्रीन शॉट भी निष्ठा को भेजा था। डॉक्टर अरुण गुप्ता ने मेरा परिवार haryana.in पोर्टल पर अपने परिवार के पहचान पत्र की जांच में पाया उसमें डॉक्टर निष्ठा तो घर की मुखिया दिखाई जा रही हैं। और बड़ी बेटी का नाम बदलकर प्रीति कर दिया है। इतना ही नहीं डॉक्टर निष्ठा की उम्र 34 साल की गई की बजाय 40 कर दी है और बेटी की 17 की बजाय 34 कर दी गई है। इसके अलावा उनके बेटे का नाम आधार कार्ड नंबर ठीक है मगर उसकी आयु 40 साल दिखाई गई है। घर के मुखिया अरुण गुप्ता का नाम ही परिवार पहचान पत्र से निकाल दिया गया है। अकेले अरुण गुप्ता का परिवार ही नहीं बल्कि कई परिवारों से ऐसी शिकायतें सामने आ रही हैं।