Johar36garh (Web Desk)| कोरोना के मरीज अब राज्य में शतक के पार जा पहुँचे हैं लगातार कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है। 5 मरीज मिलने की खबर के बाद अभी तुरंत सूचना मिल रही है कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अभी कुछ देर पहले ही 11 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है फिर तुरन्त हेल्थ
डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर 42 मरीजों की पुष्टी की है। आज कोरोना का आतंक मचा गया है ।
आज 42 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।जिला राजनांदगांव से 10, मुंगेली से 9, बिलासपुर से 8, कोरिया व रायगढ़ से 4-4, सरगुजा से 3,GPM से 2, बलौदाबाजार व जशपुर से1-1मरीज मिले हैं। बालोद जिले के 2 मरीज़ डिस्चार्ज हुए ,प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 150 है।
आज 42 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।जिला राजनांदगांव से 10, मुंगेली से 9, बिलासपुर से 8, कोरिया व रायगढ़ से 4-4, सरगुजा से 3,GPM से 2, बलौदाबाजार व जशपुर से1-1मरीज मिले हैं। बालोद जिले के 2 मरीज़ डिस्चार्ज हुए ,प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 150 है।
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 23, 2020