Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर रतनपुर के रानीगांव में बीमार ग्रामीणों की संख्या बढ़कर 448 हो गई है। इस पर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आधे वायरल इंफेक्शन और आधे डायरिया से पीड़ित हैं। गांव में डायरिया का प्रकोप होने की बात पहली बार सामने आई है। विभाग के अनुसार दूषित पानी के सेवन से ग्रामीण बीमार पड़ रहे है। बीते 10 दिन से रानीगांव में ग्रामीण लगातार बीमार पड़ रहे हैं। काफी समय तक स्वास्थ्य विभाग इस पर ध्यान नहीं दिया। समय पर उपचार की व्यवस्था नहीं करने से चंद दिनों के भीतर स्थिति बिगड़ गई।
इसकी खबर मिलने पर कलेक्टर डॉ. संजय अलंग की फटकार के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ। इसके बाद कैंप लगाकर मरीजों का उपचार किया गया। उस दौरान बताया गया कि वायरल इंफेक्शन की वजह से लोग बीमार पड़े हैं। लेकिन इसके बाद होली पर स्वास्थ्य अमला निष्क्रिय हो गया।
गांव में कैंप लगाकर छोड़ दिया गया। वहीं दो दिनों में स्थिति और भी बिगड़ गई। गुरुवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 448 पहुंच गई है। वहीं गुरुवार से स्वास्थ्य अमला फिर से सक्रिय हुआ है और ग्रामीणों को आवश्यक दवा दी गई। अधिकारियों का कहना है गांव का पानी दूषित हो गया है। इसकी वजह से लोग डायरिया से भी पीड़ित हो रहे हैं। टीम को गांव में तैनात किया गया है। उपचार किया जा रहा है।(ए)