छत्तीसगढ़ में आज 47 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान, एक्टिव मरीज़ों की संख्या 379

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ में आज कुल 47 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। वहीं 12 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 379 है। जिसमे महासमुंद से 18 , जशपुर से 16, कोरबा से 5, रायपुर से 3, बिलासपुर से 2, कांकेर , बालोद व राजनांदगांव से 1-1 मरीजों की पुष्टि हुई है.

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के बीच देश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब एक दिन में 8380 नए मामले सामने आए हैं. यह अब तक एक दिन में मरीजों की तादाद में हुई सबसे बड़ी वृद्धि है. इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की तादाद 183143 पहुंच गई है. अब तक 86984 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 5164 मौतें हुई हैं. देश में इस समय 89995 एक्टिव केस हैं.

https://twitter.com/HealthCgGov/status/1267113754824634370?s=20

Join WhatsApp

Join Now