विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 2019 से 5 बल्लेबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन

नई दिल्ली

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के चौथा चक्र 2025-27 का आगाज हो गया है. इसका आगाज बीते 17 जून 2025 को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के साथ हुआ. इस साइकल में कुल 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो कुल 71 टेस्ट खेलेंगी. फाइनल मुकाबला 2027 में होगा. पिछले तीन सीजन बढ़िया रहे हैं. भारत ने दो बार फाइनल खेला और हार गई. पहली बार न्यूजीलैंड ने खिताब जीता था. दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया और तीसरी बार साउथ अफ्रीका चैंपियन बनी.

WTC में 2019 से किसने बनाए सबसे ज्यादा रन?

पहला चक्र 2019 में हुआ था तब से लेकर अब तक 5 बल्लेबाजों ने WTC में कमाल का खेल दिखाया और अपनी- अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. इस आर्टिकल में हम आपके लिए WTC इतिहास के टॉप 5 रन स्कोरर की लिस्ट लेकर आए हैं. हैरानी की बात ये है कि टॉप 5 में भारत का एक भी खिलाड़ी नहीं है. टॉप 5 में ऑस्ट्रेलिया के 3 जबकि इंग्लैंड के 2 स्टार खिलाड़ी शामिल हैं.

See also  'टीम इंडिया का भविष्य तैयार'—IPL चीफ ने बताया 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का कमाल

1 – जो रूट
जो रूट WTC के अब तक के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. 65 मैचों में 5624 रन बनाकर उन्होंने इस फॉर्मेट में अपनी क्लास साबित की है. 52.07 की औसत और 18 शतक और 22 फिफ्टी के साथ वह इंग्लैंड के बैकबोन साबित हुए हैं.

2 – मार्नस लाबुशेन
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन ने 2019 में WTC के दौरान टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा और देखते ही देखते बड़े मंच के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए. 53 मैचों में 4225 रन और 11 शतक उनकी प्रतिभा और फोकस को दर्शाते हैं.

3 – स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का नाम आते ही उनका अनूठा बैटिंग स्टाइल और मानसिक मजबूती याद आती है. इस खिलाड़ी ने WTC के इतिहास में 53 मैचों में 4151 रन बनाए , जिसमें 13 शतक और 18 फिफ्टी शामिल हैं.

4 – बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स WTC के दौरान 3365 रन बनाने वाले इंग्लैंड के लिए सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उनके नाम 7 शतक और 17 फिफ्टी दर्ज हैं. स्टोक्स इंग्लैंड टीम के कप्तान हैं और कई मौकों पर अपनी टीम को अकेले के दम पर जीत दिला चुके हैं.

See also  राफेल के लिए ट्रॉफी जीतना मेरे सबसे बड़ी प्रेरणा है : कार्लोस अल्काराज

5 – उस्मान ख्वाजा
ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार ओपनर ने 2019 से 2025 तक 41 टेस्ट की 77 पारियों में 3233 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 13 फिफ्टी शामिल हैं. ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिन्हें आउट करना बेहद मुश्किल होता है.