Sunday, September 15, 2024
spot_img

अवैध खनन के बाद खुले छोड़े गए गढ्ढे में डूबे 5 बच्चे

देवास| देवास ज़िले के खजुरिया कनका गांव में बड़ा हादसा हो गया. यहां अवैध खनन के बाद खुले छोड़ दिए गए पानी से भरे गढ्ढे में 5 बच्चे डूब गए. सीएम कमलनाथ ने इस हादसे की जांच का आदेश देते हुए पीड़ित परिवारों को 4 लाख की मदद का एलान किया है.
नहाने गए थे बच्चे
देवास जिले की सोनकच्छ तहसील से 12 किमी दूर खजुरिया कनका गांव है. यहां त्योहार के मौके पर मातम पसर गया. यहां तलैया में 5 बच्चे डूब गए. उनमे से 4 की मौत की खबर है. पांचवें बच्चे का अभी पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि 7 बच्चे तालाब में नहाने गए थे उसी दौरान ये हादसा हो गया.
पीड़ित परिवार को मदद
ख़बर मिलते ही कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय और एसपी चंद्रशेखर सोलंकी घटनास्थल पर पहुंच गए. तालाब की पाल तोड़ने के लिए 2 जेसीबी मशीनें बुलायी गयी हैं. गांव वालों का कहना है इलाके में अवैध खनन की वजह से ये हादसा हुआ है.अवैध खनन के बाद गढ्ढे खुले छोड़ दिए जाते हैं. उनमें बारिश का पानी भरने के कारण ये हादसा हुआ. कलेक्टर ने ज़िला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
सीएम ने जताया शोक- सीएम कमलनाथ ने देवास में हुए हादसे की जांच का आदेश दे दिया है. ट्वीटर पर अपने शोक संदेश में सीएम ने लिखा-देवास ज़िले के खजूरिया कनका गांव में  5 बच्चों की डूबने से मौत बेहद अफसोसजनक है, ये दिल को झकझोर देने वाला हादसा है. उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा इस हादसे में जिसकी भी लापरवाही या दोष सामने आएगा, उसे बख़्शा नहीं जाएगा. सीएम ने मृतक बच्चों के परिवार को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए. (publish news18)

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles