यूपी पुलिस अपनी किसी न किसी करतूत के लिए आए दिन चर्चाओं में रहती है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. जहां एक गैंगरेप पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए हैं. पीड़िता का आरोप है कि एक युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका 5 साल से रेप कर रहा है. साथ वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं दरिदों ने नेपाल के होटल में ले जाकर भी गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई करने की बजाय आरोपियों को बचा रही है. कानून के रखवाले न्याय देने की बजाय उल्टा उसे ही प्रताड़ित कर रहे हैं.
बता दें कि पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र का है. जहां साल 2019 में लड़की सहज जन सेवा केंद्र पर फोटो कॉपी कराने गई थी. इस दौरान दुकान वाले ने चाय पिलाई. उसके बाद वह बदहवास हो गई. जिसका फायदा उठाकर दुकान वाले ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं उसने वीडियो भी बना लिया. उसके बाद ब्लैकमेल करना शुरू किया.
हैवानियत का खेल यही नहीं रुका. आरोपी ने ब्लैकमेल करने अपने दोस्तों से भी रेप करवाया. उसके बाद आरोपी से नेपाल ले गए. जहां 5 दरिदों ने हवस का शिकार बनाया. वहीं महिला का आरोप है कि जब उसने मामले की शिकायत पुलिस से की तो आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा उसी को प्रताड़ित किया.
वहीं जब पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की तो लालगंज पुलिस ने उसकी पुरानी शिकायत के आधार पर केवल एक ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता का कहना है कि पुलिस 4 आऱोपियों को बचा रही है. वहीं पीड़िता का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिलेगा तो वो अपनी जान दे देगी.
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पहली शिकायत में केवल एक आरोपी का नाम था. वहीं दूसरी शिकायत में 5 आरोपियों के नाम हैं. सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.