Thursday, November 14, 2024
spot_img

5 दिनों बाद पहुंचे लेकिन घर के बाहर ही चाय पीकर लौट गए, भोपाल के सीएमओ हैं डॉ डेहरिया

Johar36garh (Web Desk)| कोरोना वायरस के आक्रमण का जवाब देने के लिए देश दुनिया के डॉक्टर अपनी जिंदगी दांव पर लगा कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. डॉक्टर और नर्सें बिना ब्रेक लगातार दो-तीन दिनों तक मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इस दौरान वे न तो अपने घर परिवार की खोज खबर ले पा रहे हैं और नहीं अपने सेहत का ख्याल कर पा रहे हैं. लेकिन मरीजों के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं रहने दे रहे हैं.

भोपाल के डॉ सुधीर डेहरिया ऐसे ही एक डॉक्टर हैं. डॉ डेहरिया भोपाल के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर हैं. भोपाल में वे कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. चीफ मेडिकल ऑफिसर होने के नाते पूरे जिले की जिम्मेदारी उन पर है.

डॉ. डेहरिया अपने काम में इतने व्यस्त हुए कि 5 दिनों तक अपने घर नहीं आ सके. आखिर 5 दिन बाद जब वो घर पहुंचे तो अपनी जिम्मेदारी का खयाल करते हुए घर के अंदर नहीं गए. घर के मुख्य दरवाजे से पांच फीट दूर बैठे, वहीं बैठकर चाय पी, घर वालों का हाल चाल पूछा और एक बार फिर से काम पर चले गए.

चाय पीकर वापस हो लिए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस डॉक्टर की निष्ठा की जोरदार तारीफ की है और कहा है कि उन्हें ऐसे चिकित्साकर्मी पर गर्व है. सीएम ने ट्वीट किया, “मिलिये डॉ. सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के CMHO हैं. सोमवार को वो पांच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए. डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हजारों-लाखों कोरोना वॉरियर्स को मेरा शत-शत नमन. हमें आप पर गर्व है.”

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles