सूरजपुर. नशे के 2 सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 5 लाख रुपए के नशीली कफ़ सिरप जब्त किया गया है. पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने नशीली दवाओं का जखीरा यूपी से लाया है. आरोपी क्षेत्र में नशीली दवाओ को खपाने के फ़िराक में थे. मुखबिर से मिली सूचना पर प्रतापपुर और खड़गवां पुलिस ने नशे के दोनों सौदागरों को धर दबोचा. आरोपियों के पास से दो बाइक भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना में जुट चुकी है.