VIDEO : मंदिर दर्शन के दौरान पांच युवकों की बेरहमी से पिटाई, भीड़ बनी रही तमाशबीन

Johar36garh (Web Desk)|प्रयागराज में मंदिर में भगवान के दर्शन करने गए दबंगो ने मोबाइल चोरी के शक में पांच युवकों की डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी लोग वहां तमाशबीन बनकर ये सब देखते रहे। पीड़ित लड़के रहम की भीख मांगते रहे लेकिन लगातार लोग उन्हें पीटते रहे। ममाला शहर से 20 किलोमीटर दूर थरवई थाना क्षेत्र के पडिला इलाके का है, लेकिन दोनों पक्षो की तरफ से अभी थाने में कोई भी शिकायत नही दर्ज कराई गई है।

ये तालिबानी सजा इन पांचों युवकों को मोबाइल चोरी के शक में दी जा रही है। दरअसल थरवई के पडिला महादेव मंदिर में कल सोमवार को मेला लगा था और भीड़ में कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी के शक में पांच युवकों को पकड़ा और मंदिर के पीछे ले जाकर डंडों से बेरहमी से पिटाई करते रहे।

पिटते पांचों युवक रहम की भीख मांगते रहे लेकिन लगातार उनको पीटा गया, मेले में आये लोग भी मूकदर्शक बने ये सब देखते रहे रहे और भीड़ में ही किसी ने पिटाई का वीडियो बनाकर वाइरल कर दिया। फिलहाल किसी भी पक्ष से थाने में शिकायत दर्ज नही कराई गई है।

See also  पीएम मोदी गणेश पूजा के लिए गए सीजेआई चंद्रचूड़ के घर, इसमें हंगामा करने जैसी क्या बात ?