कोरबा : युवक पर पाना पेचकस से 5 लोगों ने किया हमला, गंभीर हालत में युवक भर्ती

कोरबा जिले के सीएसईबी चौकी क्षेत्र के बुधवारी बाजार में पार्किंग एरिया के पास हिंसक घटना सामने आई है। शंकर विश्वकर्मा नाम के युवक ने देखा कि कुछ लोग उसके 16 वर्षीय नाबालिग दोस्त की पिटाई कर रहे हैं। दोस्त को बचाने गए शंकर पर भी पांच लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पेचकस से हमला किया, जिससे शंकर के हाथ, गर्दन और गले में चोटें आईं। इस घटना में रवि विश्वकर्मा और नाबालिग दोस्त समेत एक अन्य युवक भी घायल हुआ है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 

पीड़ित रवि विश्वकर्मा ने बताया कि हमलावर लाइनमैन का काम करते हैं। उनकी गाड़ी में पेचकस, प्लास और विद्युत तार था। ऐसा लग रहा था कि वे काम से लौटे थे। आरोपी ओवरब्रिज के नीचे ठेले के पास शराब पी रहे थे और नशे में थे। सीएसईबी चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

See also  Breaking VIDEO: छत्तीसगढ़ में सभी समाज को मिलकर लड़ना होगा, तभी मुक्ति मिलेगी मोदी के जुल्मों से : नन्द कुमार बघेल