8 से 10 नवंबर तक 5 राज्यों पर आएंगे बड़े तूफान!

अरब सागर में ‘महा’और बंगाल की खाड़ी में ‘बुलबुल’

भारत के तीन तरफ समुद्री किनारे हैं. इन्हीं समुद्रों में इस समय उठ रहे हैं दो भयानक चक्रवाती तूफान. अरब सागर में चक्रवाती तूफान ‘महा’ और बंगाल की खाड़ी में ‘बुलबुल’ तेजी से भयावह रूप लेते नजर आ रहे हैं. इन दोनों तूफानों ने देश को दो तरफ से घेर लिया है. अगर ये ज्यादा भयावह रूप लेते हैं तो इनकी वजह से महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर सीधा असर पड़ेगा. जबकि, इन राज्यों से सटे हुए राज्यों में भी असर देखने को मिल सकता है.

मौसम विभाग चक्रवाती तूफान ‘महा’ को अत्यधिक गंभीर तूफान की श्रेणी में रख रहा है. यह तूफान लगातार 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. अभी यह गुजरात के पोरबंदर से 480 किलोमीटर दूर है. वहीं, गुजरात के वेरावल और दीव से 570 किलोमीटर दूर है. अगले 24 घंटों में यह तूफान गुजरात के तटीय इलाकों और दीव तक पहुंच जाएगा. आशंका है कि इस दौरान तूफान की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और हवाएं 90 किलोमीटर की गति से हवाएं चलेंगी. 6 से 8 नवंबर तक अरब सागर में तेज लहरें उठने की संभावना है. गुजरात और महाराष्ट्र के मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है. हालांकि, मौसम विभाग ने यह भी उम्मीद जताई है कि 8 नवंबर तक यह तूफान धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएगा.
8 से 10 नवंबर तक 5 राज्यों पर आएंगे बड़े तूफान!
गुजरात के सौराष्ट्र, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, सूरत, भरूच, आणंद, अहमदाबाद, बोताड़, पोरबंदर, राजकोट में 6 नवंबर को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. जबकि, भावनगर, सूरत, भरूच, आणंद, अहमदाबाद, बोताड़, वडोदरा में 7 नवंबर को तेज बारिश होने के आसार हैं. वहीं, 6 नवंबर को मध्य महाराष्ट्र और कोंकण के पालघर और थाणे जिलों में बारिश के आसार है. जबकि, 7 नवंबर को उत्तरी और केंद्रीय महाराष्ट्र के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश हो सकती है. जिन जिलों में तेज बारिश और तेज हवाओं की आशंका जताई गई है, वहीं ज्यादा नुकसान होने का अंदेशा भी है. इसके अलावा राजस्थान के भी 13 जिलों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 7 नवंबर को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही 80-100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी है.

Join WhatsApp

Join Now