गोइलकेरा प्रखंड के बिला पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर गांव में पांच साल की एक बच्ची कड़ाही के खौलते तेल में गिरकर बुरी तरह झुलस गई। घटना के बाद बच्ची को परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एमजीएम, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर में रोजो संक्रांति के उपलक्ष्य में मेला लगा था। रघुनाथपुर के महेंद्र नायक ने मेले में जलपान आदि बेचने के लिए छोटी सी दुकान लगाई थी। दुकान में बने चूल्हे पर वे कड़ाही में तेल गर्म कर रहे थे। वहीं पास में उनकी 5 वर्षीय बेटी सुनैना नायक खेल रही थीं। खेलने के दौरान वह चूल्हे के पास रखी कुर्सी पर चढ़ गई। जहां उसका संतुलन बिगड़ गया और बच्ची कड़ाही के खौलते तेल में जा गिरी। डॉक्टर फुलचंद हांसदा ने बताया कि बच्ची 70 फीसदी तक जल गई है। गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया।