रायपुर: सतना के चाचा भतीजे ने जेवर गिरवी के नाम पर रखकर बुजुर्ग महिला से 50 लाख रुपए की ठगी कर दी, महिला की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है, यह पूरा मामला शंकर नगर थाना क्षेत्र का है,मिली जानकारी के अनुसार शंकर नगर निवासी 70 वर्षीय वृद्धा साधना आहूजा ने अपने बहू और बेटों के गहने गिरवी रखे थे। साधना ने गहने अपने एक परिचित शोक कुमार सबनानी एवं उसके चाचा रतन कुमार सबनानी के पास रखे थे। दोनों चाचा भतीजा मध्यप्रदेश के सतना जिले में रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों ने गहने गिरवी रखकर 50 लाख रुपए का चेक दिया था। लेकिन जब साधना ने चेक बैंक में जमा करवाया तो वह बाउंस हो गया। इससे परेशान बुजुर्ग महिला ने शंकर नगर थाने में इसकी शिकायत की है |