Johar36garh (Web Desk)|पामगढ़ के ग्राम पेंड्री के क्वारेंटाइन सेंटर में आज 50 प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन अवधी पूरा होने के बाद अपने-अपने घरों के लिए भेजा गया| साथ ही उन्हे 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन रहने की समझाईस दी |
पामगढ़ ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला पेण्ड्री में 14 दिनों पूर्व पहुंचे प्रवासी मजदूरों को विदाई के साथ किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी होने पर तत्काल निकट के phc/chc में इलाज हेतु जाने का सुझाव दिया गया। सभी डिसचार्ज किये हुए व्यक्तियों को जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य जमुना प्रसाद दिनकर, ग्राम सरपंच श्रीमती अनूपा कुंजराम वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि रूमेश वर्मा , ग्राम सचिव पवन रात्रे, स्वास्थ्य विभाग से mps बी एस ओगरे, rho असीम थवाईत द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।