500 झुग्गियां जलकर खाक, 2 बच्चों की मौत

JJohar36garh News|यूपी के नोएडा स्थित सेक्टर-63 के बहलोलपुर के झुग्गियों में रविवार को भीषण आग लग गई. इस आगजनी में करीब 500 घर जलकर राख हो गए हैं. आग में कई बच्चों के भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. अब तक घटना स्थल पर रेस्क्यू कर 2 बच्चों के शव निकाले गए हैं. 20 बीघा में फैले इस क्षेत्र में 1600 से ज्यादा झुग्गियां हैं. बताया जा रहा है कि यहां 7000 से ज्यादा लोग रहते हैं.

बहलोलपुर में लगी आग का धुआं कई किलोमीटरों तक फैला है. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं. घटना स्थल पर रेस्क्यू की टीम मौजूद है. आग लगने का कारण एलपीजी के सिलेंडर बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि झुग्गियों में सिलेंडर फटने की वजह से आग लगी है. इसके बाद कई और सिलिंडर में भी धमाके हुए. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

See also  राजस्थान-चित्तौड़गढ़ में रेलवे ट्रैक पर छोड़ी बाइक, टक्कर के बाद आग लगने से ट्रेन के पहिए हुए जाम

आग लगने के बाद लोग अपनी झुग्गी के अंदर रखे सामानों को बचाने की जद्दोजहर करते दिखे. यहां कई लोग ऐसे भी थे जिनकी आंखों के सामने उनकी पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई. महिलाओं और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मुख्यमंत्री योगी ने गौतमबुद्धनगर में आग लगने की घटना में 2 बच्चों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं. प्रभावितों को हर सम्भव राहत और मदद प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.