जगदलपुर.
जगदलपुर में कम समय में पैसे कमाने की लालसा सभी में होती है, ऐसे में सोसल नेटवर्क के दौरान कई ऐसे एप्प भी आते है, जिसमें घर बैठे पैसे लगाने के बाद कुछ ही समय में पैसा डबल मिलता है, ऐसे लुभावने ऑफर को देखकर कइयों लोग अपनी जमा पूंजी तक को लगा देते है, जहाँ उन्हें केवल धोका ही मिलता है। ऐसा ही एक मामला बस्तर जिले के नगरनार क्षेत्र में देखने को मिला, जहां एक युवक ने अपनी लाखों रुपये गवा दिए।
लेकिन बस्तर पुलिस ने इस मामले में हार नही मानी और इस अंतराष्ट्रीय गिरोह के 6 आरोपियो को अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जिसमें एक युवती भी शामिल है। इस मामले का खुलासा करते हुए बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि 16 मई को प्रार्थी अजीत कुमार ठाकुर पिता स्व. विजय कुमार ठाकुर 48 वर्ष निवासी एसीसी जामुल जिला दुर्ग हाल पता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 जून को उसके फेसबुक अकाउण्ट में इंडियन स्टॉक ऑफिस वीआईपी 76 का लिंक देखकर व्हाटसएप ग्रुप मे मेम्बर बन कर पैसा कमाने के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटी इंटरनेशनल इन्वेस्ट नामक एप डाउनलोड किया, प्रार्थी अजीत कुमार ने एप के द्वारा डेली रिव्यु देने पर प्रतिदिन 5 हजार रूपये खाते में जमा होने से अपर सर्किट स्टॉक, आईपीओ में निवेश करना शुरू किया, जिससे प्रार्थी को कुछ पैसा मिला, जिसपर प्रार्थी द्वारा 85 हजार रूपये निकाल लिया, एप्प से मिलने वाले लाभ होने पर 29 अप्रैल से 09 मई के बीच एप के माध्यम से 28 लाख 81हजार 104 रुपये उस ऐप पर जमा किया, जिसमें उसे पैसा मिला, लेकिन विड्राल करने पर कोई भी पैसा नही होने पर फ्रॉड होने की जानकारी हुई, जिसपर युवक ने ठगी होने की जानकारी लगते ही थाना नगरनार में 16 मई को धारा 420 भादवि. 66 (डी) आईटी एक्ट का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। पुलिस ने मामले में टीम बनाकर आरोपियो की तलाश के लिए सायबर की मदद ली, जहाँ अहमदाबाद गुजरात थाना गोमतीपुर के आरोपियो का पता चला,साथ ही प्रार्थी के निवेश का पैसा अपने खाते में डाल कर ठगी करने की बात सामने आई, सभी आरोपियों द्वारा एक व्यक्ति के नाम पर भिन्न-भिन्न खाता खुलवाकर एवं निवेश की धन राशि निकालकर कर विदेश में भेजने की बात भी बताई, स्वीकार किया गया, आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
ये हैं आरोपी —
1. जमशेद अहमद फारूकी पिता शब्बीर अहमद फारूकी 43 वर्ष निवासी 206 एफ रसूल अशद टाउनशीप गोमतीपुर गार्डन चौकी के सामने थाना गोमतीपुर,
2. प्रवीण खटीक पिता राजू भाई खटीक 28 वर्ष निवासी 207 माहेश्वरी नगर सोसायटी तक्षशीला स्कूल के सामने ओढव थाना ओढव जिला अहमदाबाद गुजरात,
3. राकेश पहाडिया पिता गौरीशंकर पहाडिया 26 वर्ष निवासी सी. 288 उमिया नगर सोसायटी तक्षशिला स्कूल के पीछे अहमदाबाद गुजरात,
4. रमेश आर. पंचाल पिता रेवन दास 56 वर्ष निवासी 515/31/30 हाउसिंग बोर्ड हाल पता एफ./403 गजानंद 189 रिंगरोड अहमदाबाद,
5. राकेश राजपूत पिता राजेन्द्र सिंह राजपूत 50 वर्ष निवासी पॉचतलावाडा सोसायटी भार्गव रोड कुबेरनगर अहमदाबाद गुजरात,
6. ट्वींकल शर्मा पिता प्रमोद शर्मा 24 वर्ष निवासी 37/127 गुजरात हाउसिंग बोर्ड पुलिस लाईन सरसपुर
ये हुए जब्त समान —
आरोपी के पास से 3 नग की-पेड मोबाईल, 5 नग टच स्क्रीन मोबाईल, 3 नग स्वाईप मशीन, 2 नग स्केनर मशीन (आईडीएफसी बैंक एवं इन्डसण्ड बैंक), 11 नग एटीएम कार्ड, 2 नग पासबुक, 3 नग चेक बुक, 6 क्रेडिट कार्ड एवं पहचान संबंध अन्य दस्तावेज जब्त किया गया, इस प्रकरण में बस्तर पुलिस द्वारा अब तक 35 लाख रू. होल्ड कराया जा चुका है।