पति के सामने 6 लोगों ने किया पत्नी से 4 घंटों तक गैंगरेप, 2 गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

झारखंड के पलामू में एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि महिला के साथ छह लोगों ने उसके पति के सामने रेप किया. घटना जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र की है. वहीं,पुलिस ने बकोरिया गांव से आरोपी भोला राम और धर्मेंद्र राम को गिरफ्तार किया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रही है. वहीं, महिला के पति की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद सतबरवा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि घटना शनिवार की रात की है

बताया जा रहा है कि ससुराल वालों से झगड़ा होने पर महिला शनिवार को पैदल ही मायके निकल गई. हालांकि, ससुराल वालों ने आधे रास्ते तक जाकर मनाने की कोशिश की, पर वह नहीं मानी. फिर ससुराल वालों ने उसके पति को उसके साथ भेज दिया, ताकि वह सुरक्षित मायके पहुंच जाए. युवक के साथ में बहनोई भी गया. इसी बीच , रात करीब आठ बजे जब तीनों भलुआही पहुंचे तो छह लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. उनका मोबाइल छीन लिया और मारपीट की. इसके बाद आरोपी ने महिला के साथ करीब चार घंटे तक गैंगरेप किया. वहीं, उसके पति और बहनोई को जमीन पर पटक दिया.

See also  सीएम योगी ने छात्रों को दी छात्रवृत्ति, कहा- अब सबको मिलेगा समान लाभ

इस घटना के बाद आरोपियों ने महिला व उसके पति को अपनी बाइक पर बिठाया और दूसरी जगह ले जाने लगे. इसी दौरान महिला ने एक बोलेरो को देखा. इसके बाद वह चिल्लाने लगी. इसी बीच, महिला को बाइक पर ले जा रहा आरोपी संतुलन बिगड़ने से जमीन पर गिर पड़ा. महिला की ओर से शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. महिला ने उन्हें पूरी आपबीती बताई. इसके बाद बाइक सवार आरोपियों की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. हालांकि, अन्य आरोपी मौका देख आरोपी वहां से भाग निकले.

शनिवार की रात महिला का पति ने थाने पहुंचा. वहां पुलिस अधिकारी को पूरी वारदात के बारे में बताया.पुलिस ने भोला राम और धर्मेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही सतबरवा पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बाइक को बरामद कर लिया है. ग्रामीणों ने महिला को उसके चाचा के घर भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

See also  मद्रास हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी—आखिर गड़बड़ कहाँ हुई?