खत्म हुआ 6 साल का रिश्ता, टाइगर और दिशा का हो गया ब्रेकअप

बॉलीवुड के एक्शन स्आर टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री दिशा पाटनी पिछले कई सालों से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। दोनों डिनर और पार्टीज में साथ ही आते जाते हैं। बॉलीवुड गलियारों में दोनों के अफेयर के चर्चे भी रहे। हालांकि दिशा और टाइगर ने इस पर कभी अपनी सहमति की मुहर नहीं लगाई। दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताते रहे। अब खबरें आ रहीं हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है और यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।

हालांकि ब्रेकअप को लेकर टाइगर और दिशा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर और दिशा ने अपने लगभग 6 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर अलग होने का फैसला कर लिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के रिश्ते में पिछले करीब एक साल से उतार-चढ़ाव आ रहे थे। बता दें कि टाइगर और दिशा ने कभी भी ऑफिशियली अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया जा रहा यह की टाइगर और दिशा का रिश्ता इस साल की शुरुआत में ही खत्म हो गया था। रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर श्रॉफ के एक दोस्त ने दोनों के ब्रेकअप को कन्फर्म करते हुए बताया की उनका ब्रेकअप पहले ही हो गया है। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से लड़ाई हो रही है। हालांकि दोनों ने ही किसी के सामने जाहिर नहीं होने दिए की उनका ब्रेकअप हो गया है।

टाइगर के एक दोस्त ने ब्रेकअप की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हम सभी को इसके बारे में कुछ हफ्तों पहले ही पता चला,उन्होंने आज तक किसी से भी इस बारे में बात नहीं की। फिलहाल टाइगर अपने काम पर फोकस कर रहे हैं और लंदन में शूटिंग कर रहे हैं। वो दिशा के साथ ब्रेकअप से ज्यादा इफेक्टेड नहीं हैं।ं’ वहीं दिशा जल्द ही फिल्म ‘एक विलन 2’ में नजर आएंगी। टाइगर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘गणपत’ और ‘बागी-4’ में दिखेंगे।

Join WhatsApp

Join Now