CG : 1 बाइक पर 6 युवक सवार, विडियो जमकर वाइरल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि छह लोग सवार हैं। सभी एक दुसरे को पकड़े हुए| इस प्रकार की हरकत करना जान जोखिम में डालने से कोई कम नहीं है| सोशल मिडिया में आने के लिए आज कोई भी कुछ भी हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है|

[metaslider id=152463]

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं की एक बाइक पर छह लोग सवार हैं और खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। युवकों का खतरनाक तरीके से बाइक चलाते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो आमानाका इलाके का बताया जा रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि वीडियो वायरल होने के बाद भी अभी तक सभी बाइक सवार पुलिस गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं। बाइक सवारों में एक शख्स भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या इन पर कार्रवाई हो पाती है या नहीं।

See also  CG : दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, 2 लोगों की मौत, बाइक के उड़ गए परखच्चे

[metaslider id=153352]

https://x.com/J36garh/status/1712032872826368444?s=20